मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची में शामिल हो गए तीन विदेशी नागरिक, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची में शामिल हो गए तीन विदेशी नागरिक, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची में शामिल हो गए तीन विदेशी नागरिक, मचा हड़कंप 

बिहार के मुजफ्फरपुर के जिले में विदेशी नागरिक के नाम पर बना इलेक्शन वोटर कार्ड तो मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद से हंगामा मच गया है, ये ताजा मामला मुजफ्फरपुर नगर निगम से जुड़ा है, खबर है की  सितंबर में निगम के चुनाव होने हैं और चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है तो इस मतदाता सूची में अभी तक तीन विदेशी नागरिकों के नाम शामिल की जाने के बाद हड़कंप मच गया है, और इन नाम के मिलने को लेकर के भी निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल भी इन्हे नही जानते सबसे मजेदार बात यह है की इन तीनो के नाम पर मतदाता पहचान पत्र भी बन चुका है, जिसमे मतदाता सूची के कर्म संख्या 1067 पर शाने चार्ल्स लोबो 1068 पर गेरी क्लोडे लोबो और 1069 पर आना लोबो का नाम दर्ज है गृह संख्या 71 के अनुसार इसको रखा भी गया है, और बतौर एक केंद्र भी अलॉट किया गया है जहां इसका मतदान केंद्र बनाया गया है।

वही मामले को लेकर के निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया की हमने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम पूर्वी मुजफ्फरपुर को देते हुए उचित कारवाई की मांग की है और संजय केजरीवाल बताते हैं की 8 तारीख को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ मैने उसी दिन इसकी जानकारी SDM एसडीएम पूर्वी को देते हुए कहा है की भी इसकी एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

मतदाता सूची में विदेशी नागरिक का नाम जुड़ने के सवाल पर एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया की देखने में लगता है की नाम विदेशी है इसके लिए प्रपत्र 3 में कोई आदमी आपत्ति देंगे तब जांच करा कर नाम हटा दिया जाएगा जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि मतदाता सूची में उनका नाम कैसे जुड़ा कितने दिनों तक वे इस क्षेत्र में निवास किए या उन्होंने कौन सा वैध कागजात जमा किया है, सब कुछ जांच के बाद ही पता चलेगा।।