नीतीश कुमार के PM मेटीरीयल पर बोले पशुपति पारस- NDA जो फैसला लेगा, वो उन्हें मंजूर

नीतीश कुमार के PM मेटीरीयल पर बोले पशुपति पारस- NDA जो फैसला लेगा, वो उन्हें मंजूर

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का कहना है कि एनडीए (NDA) में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. सोमवार को पटना में पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें यह बात कही. उन्होंने कहा कि पहले भी एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बनी थी और इस बार भी कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए.नीतीश कुमार  के पीएम मेटीरीयल पर पशुपति पारस  ने कहा कि जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम की सब योग्यता है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोई वैकेंसी नहीं है तो इससे सब बात स्पष्ट हो जाती है. वहीं, क्या उनकी नजर में नीतीश कुमार में पीएम मेटीरीयल हैं कि नहीं, इस पर पाशुपति पारस ने कहा कि एडीए में जो फैसला होगा उनको मान्य होगा.पशुपति पारस ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कहा कि एनडीए में इस पर जो भी फैसला होगा वो उन्हें मान्य होगा. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सब कुछ प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया गया है. जो प्रधानमंत्री फैसला लेंगे वो सबको मान्य होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भी यही कहा है कि सब प्रधानमंत्री के फैसले पर निर्भर है.