कई महानगरों से बेहतर पटना

कई महानगरों से बेहतर पटना
कई महानगरों को पीछे छोड़कर पटना शहर 9वे पायदान पर पहुंच गया लेकिन अगर तकनीक के बातें करे 40वा स्थान पर है | देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम को पछाड़कर पटना काफी आगे निकल गया | वही साउथ दिल्ली 28 वे पायदान तो तो उत्तरी दिल्ली 48 वें स्थान पर है | अगर बात करे हैदराबाद की तो 17 वें ,चेन्नई 19 वें ,चंडीगढ़ 23 वें , बेंगलुरु 31वें , लखनऊ 33 वें और कानपूर 36 वें स्थान पर मौजूद है | जबकि पटना 9 वें पायदान पर पहुंचकर इन बड़े शहरों से आगे निकल चूका है | वही इंदौर, सूरत और भोपाल शीर्ष 3 में अपनी जगह बना रखा है | एक अंक पीछे रहने के कारन पटना ग्रीन जोन से निकल ऑरेंज जोन पहुंच गया है |
देश के पहले म्युनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स -2019 को आवाश एबं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने गुरूवार को दिल्ली में जारी किया | 10 लाख से अधिक आबादी बाले राज्यों के 51 नगर निगमों में पटना छलांग लगाते हुए 16 वे स्थान पर आ गया है | 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना 47 शहरों में अंतिम स्थान पर रहा था | वही इस ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2019 में बड़ी छलांग लगाते हुए 109 वें स्थान से 33 वें स्थान पर अपनी पहुंच बना राखी थी |