डाकघर बैंक अब नकद जमा और निकासी पर शुल्क लगाने को तैयार

डाकघर बैंक अब नकद जमा और निकासी पर शुल्क लगाने को तैयार

डाकघर बैंक अब नकद जमा और निकासी पर शुल्क लगाने को तैयार
आगामी 1 अप्रैल से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने खाताधारकों से नकद जमा और निकासी पर शुल्क लगाने कि तैयारी कर ली हैं|इंडिया पोस्ट बैंक ने नियम में बदलाव नये नियम बनाकर कर दी हैं|खाताधारकों को तय सीमा से अधिक बार जमा और निकासी पर अलग से शुल्क देना होगा इसकी अधिसूचना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा जरी कर दी गई हैं|
नए नियम के अनुसार बेसिक बचत खाते से प्रतिमाह चार बार ही बिना शुल्क के निकासी कर सकेंगे|इससे ज्यादा बार निकासी पर निकासी का 0.50 प्रतिशत या कम से कम 25 रूपये हर निकासी पर शुल्क के रूप में देना होगा|
बचत या चालू खाताधारकों को हर माह 25000 रूपये तक की निकासी की छूट बिना शुल्क के ही मिलेगी|उससे अधिक राशी कि निकासी पर निकासी का 0.50 प्रतिशत या कम से कम 25 रूपये शुल्क देना होगा|
बचत या चालू खता धारको को भी तय सीमा से अधिक राशी जमा करने पर भी शुल्क देना होगा| बिना शुल्क के उन खाताधारकों को 10000 रूपये तक ही अपने खाता में जमा करने कि छूट होगी|
10000 से अधिक जमा करने पर जमा होने वाली राशी का 0.50 प्रतिशत या कम से कम 25 रूपये हर जमा पर शल्क के रूप में खाताधारको देना होगा|आगामी एक अप्रैल से खाताधारको को नकद जमा और निकासी पर शुल्क देना होगा|