भारी हंगामे की वजह से राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक हुई स्थगित

भारी हंगामे की वजह से राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक हुई स्थगित

शुक्रवार के दिन विपक्षी नेताओं ने पेगासस, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों पर संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को तीसरी बार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी सदस्यों ने पेगासस और अन्य मुद्दों पर अपना विरोध जारी रखा था। दोपहर 12.30 बजे जब सदन की बैठक हुई, तो कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र अग्रवाल ने मंत्रियों द्वारा रखे जाने वाले कागजात लिए। विरोध जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही शुक्रवार के दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।