रेशम नगरी प्राप्त करेगा पुराना गौरव, बनेगा आत्मनिर्भर: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद

रेशम नगरी प्राप्त करेगा पुराना गौरव, बनेगा आत्मनिर्भर: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद

 बिहार के भागलपुर में ज़ी बिहार झारखंड न्यूज की ओर से आयोजित "आत्मनिर्भर बिहार- भागलपुर की बात" कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का अतीत और वर्तमान गौरवशाली रहा है.इसके साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रेशम नगरी भागलपुर अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा और आत्मनिर्भर बनेगा. बिहार सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से यहां के लोगों की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगी.'उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिसके तहत काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक चुनौती के बीच बिहार ही नहीं समूचे देश में आर्थिक प्रवाह बाधित हुआ है, परंतु इन चुनौतियों के बीच केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने मानव जीवन की रक्षा हेतु यथासंभव बेहतर प्रबंध किए.