खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार

खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का  इंतजार

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले लाखों ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने अपने एस1 स्कूटर  की डिलिवरी शुरू कर दी है। ओला इलेक्ट्रिक  ने कहा कि उसने पहले 100 ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की डिलीवरी देने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई में स्पेशल इवेंट आयोजित किए हैं। कंपनी अपने तमिलनाडु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ओला एस1 स्कूटर का प्रोडक्शन कर रही है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 और ओला एस1 प्रो नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।  इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है।  महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है। अगर ओला एस1 प्रो की बात करें तो महाराष्ट्र में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है।