मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

बिहार के मधेपुरा में स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने वहां मिलने वाली सुविधाओं में कमी को लेकर जमकर हंगामा किया है।  

हंगामा कर रहे छात्रों ने अपने परेशानी बताते हुए कहा कि पढाई-लिखाई तो छोड़िये, पीने के लिए शुद्ध पानी और खाने के लिए मेस तक का भी सही सिस्टम नहीं है, यहां तक कि होस्टलों में चार दिनों से बिजली नहीं है, नहाने और शौचालय जाने तक के लिए ठीक से पानी नहीं मिल पा रहा है।

छात्र अपने हॉस्टल से निकल कर मेडिकल कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया और इमरजेंसी सेवा को भी ठप करने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों से झड़प भी हुई। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के आश्वासन पर छात्रों का हंगामा शांत हुआ।