BJP प्रत्याशी प्रशांत बंम्ब द्वारा covid केयर सेंटर शुरू किया, जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड बनाये गए।

कोरोना महामारी का खतरा सारे हिंदुस्तान पर मंडरा रहा है।इसी बीच हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं से इस महामारी के घड़ी में किसी भी प्रकार की मदद करने की अपील की है।जिसके चलते महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में  गंगापुर-खुलताबाद मतदार क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रशांत बंम्ब द्वारा लासुर स्टेशन गांव में covid केयर सेंटर गरीब मरीज़ों की सेवा में शुरू किया गया।जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड भी बनाये गए।औऱ सबसे बड़ी बात तो यहां का ऑक्सीजन प्लांट हैं।जिसकी ख़ासियत यह ऑक्सीजन प्लांट हवा से ही ऑक्सीजन उत्पादन करता हैं।आज जहाँ देश में कई जगह ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से कई हादसे, कई अस्पतालों में हो चुके हैं उसमें यह ऑक्सीजन प्लांट भारी मात्रा में राहत देने का काम कर रही हैं।हाल ही में इस covid केयर सेंटर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने visit दी । यहां की गई व्यवस्था को देखकर उन्होंने विधायक प्रशांत बंम्ब तथा उनके साथियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इनके काम के लिए तहे दिल से उनके आभारी हैं।इस वक़्त विधायक प्रशांत बंम्ब जी ने ऑक्सीजन प्लांट किस प्रकार काम करता हैं यह बताया। देवेंद्र फडणवीस ने मराठी भाषा में मीडिया को सम्बोधित किया।