Bihar में Corona का फिर से प्रचंड रूप, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

Bihar में Corona का फिर से प्रचंड रूप, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

Bihar में Corona का फिर से प्रचंड रूप, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

 कोरोना वायरस का प्रचंड रूप वापस देखने को मिल रहा है। रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है। कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पूरे देश में बढ़कर 53,720 हो गया है। शनिवार को लगातार दूसरा दिन ऐसा रहा जब 24 घंटों के भीतर 20 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। बिहार की बात करें तो शनिवार को यहां 129 कोरोना के नए मरीज मिले। बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 129 मामले सामने आए। इसके साथ की राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 412 हो गई है। शनिवार को दर्ज किए गए 129 नए मामलों में अकेले पटना में 60 केस हैं। इस बीच पटना जिले में जहां शनिवार से टीकाकरण शुरू हुआ, वहीं अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्‍टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही कोविड से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करने की नसीहत दी है। जानकारों के अनुसार अभी जो आंकड़े आ रहे हैं, वे हकीकत से कम हैं क्योंकि बहुत सारे लोग टेस्‍ट नहीं करा रहे। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड समुचित व्यवहार अनिवार्य है। पटना के अलावा जिन जिलों में कोविड के मामले दर्ज किए गए उनमें मुंगेर में नौ, मुजफ्फरपुर (9), खगड़िया (8), पूर्णिया (7), गया (5), कैमूर (4), मधेपुरा (4), सीतामढ़ी ( 3), पूर्वी चंपारण (3), वैशाली (2), सहरसा (2), दरभंगा (2) और रोहतास (2)। बाकी जिलों ने एक-एक नए मामले की सूचना है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 45,022 नमूनों की जांच की गई। कोविड-19 मामलों में वृद्धि के साथ, राज्य में पॉजिटिविटी दर भी शुक्रवार को 0.152% से बढ़कर शनिवार को 0.287% हो गई।