Harley Davidson X440: जेब कर लो टाइट, क्योंकि जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये जबरदस्त बाइक!

Harley Davidson X440: जेब कर लो टाइट, क्योंकि जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये जबरदस्त बाइक!

Harley Davidson X440: जेब कर लो टाइट, क्योंकि जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये जबरदस्त बाइक!

भारत में हीरो मोटोकॉर्प, हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर नई बाइक पर काम कर रही थी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और कंपनी इस साझेदारी वाली अपनी पहली नई मोटरसाइकिल एक्स440 (Harley Davidson x440) को अगले महीने यानि जुलाई में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री अमेरिका में रॉयल एनफील्ड रोडस्टर के मुकाबले बड़े इंजन के साथ करती है. इस बाइक में कंपनी 440cc का पावरट्रेन देगी, जोकि एक सिंगल-सिलेंडर यूनिट होगा. साथ ही इसमें ऑयल-कूलिंग सेटअप और एयर-कूलिंग के लिए पंखे का प्रयोग किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को मेड इन इंडिया के तहत भारत में ही मनुफक्चर किया है, लेकिन इसे डिजाइन हार्ले-डेविडसन ने दी है.

हार्ले डेविडसन एक्स440 नाइटस्टर मॉडल से मेल खाती हुई दिखती है. वहीं इस नई बाइक की डिजाइन की बात करें तो, इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ठीक ऊपर गोल स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडलबार और कम बॉडी पैनल भी नाइटस्टर के डिजाइन से मैच खाते हैं. इसके अलावा इस बाइक के हेडलाइट में रिंग LED प्रोजेक्टर दिया गया है, जिसके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा सर्कुलर टर्न इंडिकेटर पर कंपनी का लोगो दिया गया है, जो देखने में काफी अच्छा है. इसके बैक साइड की बात करें तो इसमें, बुलेट में दी जाने वाले साइज की एलईडी टेल लाइट है. वहीं इसके सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और मैसेज जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.


अगले महीने लॉन्च होने जा रही इस बाइक में सिंगल एग्जॉस्ट के साथ एयर ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर यूनिट वाला इंजन देखने को मिल सकता है, जो लगभग 30 bhp की अधिकतम पावर और 40 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में वाला हो सकता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस फीचर के साथ दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क सेटअप के साथ पिछले पहिये पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, न्यूट्रल फुटपेग, अलॉय व्हील (पिछला 17 इंच और अगला 18 इंच) दिए गए हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm का होगा इसमें मिलने वाले नए पावरट्रेन का प्रयोग हीरो मोटोकॉर्प अपने आने वाली बाइक एक्सपल्स में भी कर सकती है.

इसकी कीमत को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन इसके 2.5 लाख रुपये के आस-पास से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. हीरो मोटरकॉर्प की साझेदारी वाली इस नई बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के 350cc लाइन-अप  वालीं बाइक से हो सकता है. इन बाइक्स में हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियर जैसे मॉडल्स मौजूद हैं.