Independence Day: 17वीं बार गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

Independence Day: 17वीं बार गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

Independence Day: 17वीं बार गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आज 17वीं बार झंडा फहराया है. मुख्यमंत्री ने आज एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. बिहार के पहले सबसे ज्यादा ध्वजारोहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश बन गए है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में 13 झाकियां निकाली गई. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के लोगों संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 75 रुपए प्रति लीटर किसानों को डीजल अनुदान दिया गया. सिंचाई के लिए किसानों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति दी गई. अपराधियों को सख्त सजा मिले इसके लिए सरकार ने काम किया. पुलिस के संसाधनों में लगातार वृद्धि हो रही है. डायल 112 की वजह से पीड़ितों को अब न्याय मिल रहा है.इसके आलावा सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की तरफ से शिक्षक बहाली को लेकर जो परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. उसके जरिए 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों को बहाल किया जाएगा. जिसमें पहली से लेकर पांचवी तक के लिए शिक्षकों को भी बहाल किया जाएगा. इसकी परीक्षा इसी महीने होनी है और परीक्षा हो जाएगी. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसे पूरा कर लिया जाए.