PM मोदी ने नई संसद का किया उद्घाटन

PM मोदी ने नई संसद का किया उद्घाटन

PM मोदी ने नई संसद का किया उद्घाटन

देश को आज नया संसद भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक, 'सेंगोल' को नए संसद भवन में स्थापित किया। 'सेंगोल' को लोकसभा स्पीकर के आसन के पास लगाया गया। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम ने निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर 75 रुपये का एक खास सिक्का भी जारी किया। नई दिल्‍ली में बना नया संसद भवन पुरानी इमारत के ठीक बगल में बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।

वहीं, इस मौके पर तमिलनाडु के अलग-अलग मठों से आए अधीनम ने हवन-पूजन किया। उद्घाटन के बाद नई संसद में सर्वधर्म सभा आयोजित हुई। इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं। उद्घाटन के बाद धर्मगुरुओं ने भारतीयों को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, वहीं, आज पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन सभी श्रमिकों को सम्मानित किया है, जिन्होंने  इसे बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस बीच पीएम मोदी न सभी श्रमिकों से मुखातिब हुए। उनसे बातचीत की। उनका हाल चाल  जाना और उनसे नए संसद भवन के निर्माण को लेकर उनके अनुभव भी जाने। वहीं, सभी श्रमिकों ने अपने आपको सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें इसे ऐतिहासिक भवन को मूर्त रूप देने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने वैदिक, रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे धौती कुर्ता पहने हुए नजर आए।