Student Credit Card Scheme: अब तक 2041 करोड़ रुपये बांटे

Student Credit Card Scheme: अब तक 2041 करोड़ रुपये बांटे

नीतीश सरकार की ओर से शुरू स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्‍च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहा है. बड़ी तादाद में आर्थिक रूप से असमर्थ मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्‍कीम (Student Credit Card Scheme) के जरिये छात्र उच्‍च शिक्षा के अपने सपनों को साकार कर रहे हैं. बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत 2041 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण (Education Loan) छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किया जा चुका है. उन्‍होंने बताया कि 15 जुलाई 2018 से 17 दिसंबर 2021 तक 1,71,475 आवेदन आए. इनमें से 1,36,217 छात्र-छात्राओं के आवेदन को स्‍वीकार किया जा चुक है. इसके लिए कुल 3628 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि स्‍वीकृत की गई, जिनमें से 2041 करोड़ रुपये का लोन बांटा जा चुका है.

उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्‍कीम के तहत दिए  एजुकेशन लोन का पूरा ब्‍योरा भी दिया है. उन्‍होंने बताया कि स्वीकृत शिक्षा ऋण में से 2041 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि वितरित भी की जा चुकी है. योजना से लाभान्वित होने वालों में 95,982 छात्र और 40,235 छात्राएं शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग के 58,008, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 22,974, अनुसूचित जाति के 13,204, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1808 एवं सामान्य वर्ग के 40,223 आवेदनों को स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें एजुकेशन लोन दिया जा चुका है.