सुधा की लस्सी-छाछ के बढ़े दाम, 22 जुलाई से घी-मक्खन भी होगा महंगा

सुधा की लस्सी-छाछ के बढ़े दाम, 22 जुलाई से घी-मक्खन भी होगा महंगा

सुधा की लस्सी-छाछ के बढ़े दाम, 22 जुलाई से घी-मक्खन भी होगा महंगा

बिहार के लोगों पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ी है. जीएसटी बढ़ने से सुधा की दही और लस्सी की कीमत बढ़ गई है. केंद्र सरकार की ओर से पैकेट दही, लस्सी और मट्ठा पर पांच प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया गया है जिसके कारण इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने सोमवार 18 जुलाई से सुधा की दही, लस्सी और छाछ की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद अब 10 रूपये में मिलने वाली 150 एमएल सुधा की लस्सी 12 रुपए में मिल रही है. 140 एमएल मैंगो लस्सी की कीमत अब 10 रुपये की जगह 12 रुपये हो गई है. वहीं, 180 एमएल छाछ 10 की जगह 12 रूपये में मिलेगी. 80 ग्राम मिष्टि दही जो पहले 10 रुपया में मिलती थी वो अब 12 रुपये में मिलेगी.

200 ग्राम प्लेन दही जिसकी कीमत पहले 25 रुपये थी वो अब 30 रुपये में मिलेगी. 400 ग्राम प्लेन दही 45 की जगह अब 50 रुपए में मिलेगी. एक किलो प्लेन दही का दाम 105 रुपये से बढ़ कर 115 रुपये हो गया है. जबकि दो किलो प्लेन दही अब 200 के बदले 220 रुपये में मिलेगी. पांच किलो प्लेन दही जो पहले 475 रुपये में मिलता था उसकी नई कीमत अब 525 रुपये हो गई है. एक किलो पाउच दही की कीमत 65 रूपये से बढ़ कर 72 हो गई है. इसके अलावा, सुधा के घी और मक्खन के दाम भी बढ़ाए गए हैं. 22 जुलाई से इनकी नई कीमत लागू होगी. सुधा के एक किलो दही पर जहां 10 रूपये बढ़ाए गए हैं, वहीं, प्रति किलो घी में यह बढ़ोतरी 60 रूपया होगी.

22 जुलाई से 200 एमएल पॉली पैक घी 110 की जगह 120 रुपये में मिलेगा. 500 एमएल पोली घी 250 की जगह 280 रुपये में मिलेगा. 500 एमएल कार्टन घी 260 की जगह 290 रुपये में मिलेगा. जबकि एक किलो कार्टन घी 510 रूपये की जगह 570 रुपये में मिलेगा. वहीं, सुधा मक्खन की बात करें तो इसके दाम भी 22 जुलाई से बढ़ जाएंगे. 28 रुपये में मिलने वाला 50 ग्राम मक्खन 30 रूपये में मिलने लगेगा. 100 ग्राम मक्खन का दाम 48 रुपये से बढ़ कर 52 रुपये हो जाएगा. जबकि 500 ग्राम का मक्खन 235 की जगह 250 रुपया में मिलेगा.