Weather Update: दिल्ली में कब मिलेगी उमसभरी गर्मी से लोगो को राहत? जानें मौसम विभाग का अपडेट

Weather Update: दिल्ली में कब मिलेगी उमसभरी गर्मी से लोगो को राहत? जानें मौसम विभाग का अपडेट


Weather Update: दिल्ली में कब मिलेगी उमसभरी गर्मी से लोगो को राहत? जानें मौसम विभाग का अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि सितंबर के महीने में भी आसमान से आग बरस रही है, जिसकी वजह से लोगों को भारी बरेशानी का सामना करना पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 15 सालों के दौरान सितंबर महीने में यह पड़ने वाली सबसे ज्यादा गर्मी है. वहीं, बुधवार को दिल्ली की सुबह अपेक्षाकृत कुछ कम गर्म रही और मिनिमम टेंपरेचर 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन यानी 8, 9 और 10 सितंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम मिलाजुला रहेगा. आईएमडी के अनुसार इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है. दिल्ली में टेंपरेचर की बात करें तो अगले तीन दिनों तक मैग्जीमम टेंपरेचर 36 से 37 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की उम्मीद है. माना जा सकता है कि राजधानी नई दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मौसम में नरमी देखने को मिलेगी और विदेशी मेहमानों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आपको बता दें कि शिखर सम्मेलन के लिए मौसम विभाग ने बुधवार को विशेष बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन में बताया कि जी 20 समिट के 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के टेंपरेचर में आंशिक गिरावट आ सकती है.मौसम विभाग के महानिदेशक डा मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार लंबे समय से बारिश न होने की वजह से शुष्क हवाओं का प्रसार हुआ है. यही वजह है कि सितंबर में भी तापमान काफी बढ़ा हुआ है. महापात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से टेंपरेचर में मामूली से गिरावट दर्ज की जाएगी और मैग्जीमम व मिनिमम तापमान क्रमश: 38 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.