CBSE Results Declared: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी

CBSE Results Declared: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी

CBSE Results Declared: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार सीबीएसई 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. सीबीएसई के छात्र-छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास के परिणाम चेक कर सकते हैं. विद्यार्थियों को परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर डालना होगा. सीबीएसई की क्लास 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 5 प्रतिशत कम विद्यार्थी पास हुए हैं. पिछले वर्ष 2022 में 12वीं क्लास का 92.71 प्रतिशत रहा था, जबकि इस साल यह घटकर 87.33 फीसदी हो गया है. इस वर्ष 16,60,511 छात्र-छात्राएं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 14,50,174 विद्यार्थी सफल हुए हैं. केरल के त्रिवेंद्रम के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक हैइस वर्ष लड़कियों ने सीबीएसई 12वीं क्लास में बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 6 फीसदी ज्यादा रहा है. कुल 87.33 प्रतिशत रिजल्ट में से लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है, जबकि 90.68 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं. रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशियों की लहर है. ये भी जानकारी आ रही है कि सीबीएसई की ओर से आज ही 10वीं क्लास का परिणाम जारी किया जा सकता है.