कटिहार के युवा उद्यमी गौरव की नायाब कहानी 

कटिहार के युवा उद्यमी गौरव की नायाब कहानी 

कटिहार के युवा उद्यमी गौरव की नायाब कहानी 

कटिहार के युवा उद्यमी गौरव अपने नायाब कारोबार से न सिर्फ मुनाफा कमा रहा है बल्कि वह इस कारोबार से कई महिलाओं को रोजगार भी दे रहे है, सर के बाल को विदेश में ऊंचे कीमत पर बेच कर कमाल करने वाले गौरव कहते है की यह व्यापार थोड़ा जरा हटकर है,  वही इस अनोखे व्यापार से जुड़ने के बारे में गौरव कहते हैं की कभी वो बंगाल के कोलकाता में बाल के इस कारोबार को देखकर इससे जुड़े थे, और आज वह बिहार के शायद इस व्यवसाय में एकमात्र कारोबारी है, गौरव बिहार,झारखंड,आसाम और उत्तर प्रदेश से अपने कर्मियों के माध्यम से तमाम ब्यूटी पार्लर और कवारी बालों के माध्यम से लोगों के मुंडन या बाल कटने के बाद फेंक दिए जाने वाले बालो को खरीद लेते हैं, फिर कटिहार पोठिया स्थित अपने घरेलू फैक्ट्री में इन बालों में से फ्रेश बाल निकालकर उसे साफ-सफाई कर कोलकाता में अपने पार्टनर के माध्यम से इसे विदेश में बेचते हैं, गौरव कहते हैं चाइना,बांग्लादेश के साथ कई देश अब इन बालों को बिग और अन्य चीज बनाने के लिए ऊंची कीमत पर खरीद लेते हैं, जिससे इस काम से मुनाफा तो होता ही है साथ ही वह इस अनोखे रोजगार के माध्यम से कई लोगों के रोजगार मुहैया करवाकर बेहद खुश है