जाति आधारित गणना को लेकर विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल 

जाति आधारित गणना को लेकर विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल 

जाति आधारित गणना को लेकर विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल 

बिहार में जाति आधारित गणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा गृह मंत्रालय ने दाखिल किया था, उसे केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि पैरा पांच अनजाने में शामिल हो गया था। जिसके बाद जेडीयू ने बीजेपी को अड़े हाथ लेते हुए कहा की बीजेपी के दोहरी राजनीतिक सबके सामने आ गई है ।

यह बिहार के हकों को मारना चाहती थी। वही विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अभी शपथ पत्र जारी होता है, दो घंटा में चेंज हो जाता है।वहीं उन्होंने आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार को देखना नहीं चाहती है, उनका लगातार प्रयास रहता की बिहार सरकार को रोके। वही आगे विजय चौधरी ने कहा कि जनगणना करवाना केंद्र सरकार का अधिकार है, बिहार सरकार तो जातीय सर्वेक्षण और जाति आधारित गणना करवा रही है, जब इनको सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगा तो हास्य पर आ गई बीजेपी। वही बिहार प्रदेश के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि बिहार के भाजपा नेता कहते हैं कि हम लोग सरकार के पक्ष में हैं, तो यह बताए कि केंद्र सरकार सही है, या बिहार भाजपा के नेताओ का।