Weather Update: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

Weather Update: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

Weather Update: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया. जिसके चलते इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी और पूर्वी राजस्थान में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं. उधर, देश के पूर्वी राज्यों में भी आज गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के 19 राज्यों में आज शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके बाद शनिवार और रविवार (9-10 सितंबर) को भी देश के 14 राज्यों में तेज बारिश की आशंका है.

मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मलेन के दौरान बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 9-10 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. इसके के साथ ही मौसम विभाग ने अलग से जी-20 बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार, आज (शुक्रवार) को भी राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि 8 से 10 सितंबर के बीच तापमान 35-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, इन दोनों दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रह सकता है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, धुले, जलगांव और नासिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आठ सितंबर को इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले कल यानी गुरुवार को हुई बारिश से मुंबईवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, बारिश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा. इस दौरान कई स्थानों पर लंबा जाम देखने को मिला.वहीं उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून समेत राज्य के पांच जिलों में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में बारिश और गर्जना की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.