नालंदा में मलमास मेले की हुई शुरुआत, देवी-देवताओ का किया गया आह्वान

नालंदा में मलमास मेले की हुई शुरुआत, देवी-देवताओ का किया गया आह्वान

नालंदा में मलमास मेले की हुई शुरुआत, देवी-देवताओ का किया गया आह्वान

राजकीय राजगीर मलमास मेला की शुरुआत आज से यज्ञशाला में ध्वजारोहण के साथ ही शुरू हो गया है। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक 1 महीने तक चलने वाले पुरुषोत्तम मास मेला की शुरुआत हो गई है। करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज फलाहारी बाबा के द्वारा ध्वजारोहण का कार्य किया गया। इसके पूर्व ब्रह्मकुंड परिसर स्तिथ सप्तधारा में पूरे विधि विधान से संत महात्माओं एवं भक्तजनों के द्वारा पूजा अर्चना की गई।

एवं 33 कोटि देवी देवताओं का आह्वान किया गया,ऐसी मान्यता है कि अधिक मास में सनातन धर्म के 33 कोटि देवी देवता 1 महीने तक राजगीर में ही प्रवास करते हैं। प्राचीन वैभवशाली मगध साम्राज्य की हृदयाशाली समृद्ध धार्मिक विरासत के सृजन भूमि राजगृह में  चार शाही स्नान होंगे।