बिहार के गोपालगंज जिला के युवा दिव्यांश शुक्ला ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 153 वां स्थान प्राप्त कर गोपालगंज का नाम रोशन किया

बिहार के गोपालगंज जिला के युवा दिव्यांश शुक्ला ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 153 वां स्थान प्राप्त कर गोपालगंज का नाम रोशन किया

 बिहार के गोपालगंज जिला के युवा दिव्यांश शुक्ला ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 153 वां स्थान प्राप्त कर गोपालगंज का नाम रोशन किया है, देश की सबसे बड़ी यूपीएससी परीक्षा में बेटे के सफल होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, थावे प्रखंड के वृंदावन के निवासी सुभाष चंद्र शुक्ला और किरण शुक्ला के पुत्र दिव्यांश का पूरा परिवार गोरखपुर में रहता है, वर्तमान में वे लोग अपने पैतृक गांव आये हुए हैं, 

 दिव्यांश के पिता गोरखपुर केंद्रीय विद्यालय में केमिस्ट्री के लेक्चरर हैं, माता गृहणी हैं, ऐसे में नर्सरी से लेकर इंटर तक दिव्यांश को केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा मिली....इंटर करने का बाद उसका चयन आईआईटी बीएचयू में सिविल इंजीनियरिंग के लिये हुआ.... 

 इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के साथ ही दिव्यांश शुक्ला का कैंपस सेलेक्शन कोल फिल्ड्स रांची में सिविल इंजीनियर के पद पर हो गया, जहां आज वे कार्यरत हैं...दिव्यांश के सफलता के बारे में उनकी मां ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में भी सिविल इंजीनियरिंग ही ऑप्शनल सब्जेक्ट रहा...उन्होंने कहा कि मेरे बेटा का यह दूसरा प्रयास था,  दिव्यांश की मां अपने बेटे के बारे में बताया कि कोरोना काल होने के कारण 2020 और 2021 में कोचिंग संस्थान चल नहीं रहे थे, ऑनलाइन तैयारी करनी थी...ऐसे में दिव्यांश न सभी अपनी तैयारी रांची से ही जारी रखी...जब भी जरूरत पड़ी तो कुछ दिनों के लिये नौकरी से छुट्टी ले ली, फिलहाल बेटे की इस सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है.