बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर पालिसी 2022 का लोकार्पण दिनांक 08 जून 2022 को किया गया

बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर पालिसी 2022 का लोकार्पण दिनांक 08 जून 2022 को किया गया

बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर पालिसी 2022 का लोकार्पण दिनांक 08 जून 2022 को किया गया


टेक्सटाइल एवं लेदर पालिसी का उद्देश्य 

1. इस क्षेत्र के घरेलू और व्यश्विक निवेशकों के लिए निवेश का प्रमुख संभावित केंद्र 
2. इस क्षेत्र के सतत विकास हेतु कपड़ा और चमड़ा व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन 
3. कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लिए स्थायी परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना
4. फाइबर से लेकर फैशन तक पूरी वैल्यू बनाना 
5. खादी रेशम हथकरघा पॉवरलूम आदि के उत्पादन के बाद उसका मूल्यवर्धन 

पॉलिसी के मुख्य आकर्षण 

1. रुपये 10 करोड़ तक का पूंजी निवेश अनुदान 

2 .रुपये 80 लाख/ प्रतिवर्ष तक का विद्युत शुल्क अनुदान 

3. रुपये 10 लाख प्रति पेटेंट तक का पेटेंट अनुदान 

4. रुपये 5000 प्रतिकर्मी/ प्रतिमाह तक का रोजगार सृजन अनुदान 

5. रुपये 10 लाख प्रतिवर्ष तक का माल भाड़ा प्रतिपूर्ति प्रोतसाहन

वही इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद , उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी 
उद्योग मंत्री श्री सयैद शहनवाज हुसैन मौजूद रहे।