बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार:21 जून को सजा पर होगी सुनवाई

बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार:21 जून को सजा पर होगी सुनवाई

बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार:21 जून को सजा पर होगी सुनवाई

पटना के बेऊर जेल में  34 महीने से बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को विशेष कोर्ट ने दोषी करार दिया है। खबर आ रही है की 21 जून को उनकी सजा पर सुनवाई होगी। बता दे की  मामला बाढ़ के लदमा गांव में स्थित उनके पुश्तैनी घर से हथियार और गोली मिलने का है। स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला आज सुनाया है। फैसले के वक्त विधायक अनंत सिंह कोर्ट रूम में ही मौजूद रहे। बता दे की 16 अगस्त 2019 को पटना पुलिस की टीम ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी। करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में विधायक के घर से पुलिस ने एक AK-47,  2 हैंड ग्रेनेड,  26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया था।