भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: मयंक-राहुल की शतकीय साझेदारी

भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: मयंक-राहुल की शतकीय साझेदारी

39 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 109 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 56 और केएल राहुल 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अग्रवाल ने अबतक आठ और केएल राहुल ने पांत चौके लगाए हैं. ओपनर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है. इस ओपनर ने 89 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.