भारत में पिछले 6 साल में 72,993 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए, 7.68 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, पढ़िए कौन राज्य सबसे आगे

भारत में पिछले 6 साल में 72,993 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए, 7.68 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, पढ़िए कौन राज्य सबसे आगे

भारत में पिछले 6 साल में 72,993 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए, 7.68 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, पढ़िए कौन राज्य सबसे आगे

बीते कुछ सालो से देश के युवाओ की पहली पसंद स्टार्टअप बनता जा रहा है, अब युवा खुद का रोज़गार करना चाहते है, वही पिछले कुछ साल में भारतीय स्टार्टअप का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब सरकारी आंकड़े भी इस पर मुहर लगा रहे हैं. सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है कि पिछले छह वर्षों में भारत में 72,993 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए. इन स्टार्टअप ने इस अवधि में लगभग 7लाख 68 हज़ार नौकरियां पैदा कीं .सरकारी आंकड़ों के अनुसार, स्टार्टअप के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. इसने दिल्ली और कर्नाटक को भी पिछे छोड़ दिया है. पिछले छह वर्षों में बनाए गए स्टार्टअप और बाद में रोजगार देने के मामले में महाराष्ट्र भारत की स्टार्टअप राजधानी के रूप में उभरा है. यह डाटा जनवरी 2016 के बाद की अवधि को कवर करता है, जब सरकार ने अपनी स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की थी. संसद के चल रहे मानसून सत्र में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 13,519 स्टार्टअप खड़े हुए और इन्होंने इस अवधि में 1.46 लाख नौकरियां पैदा कीं. कर्नाटक और दिल्ली दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. दक्षिणी राज्य कर्नाटक ने 8,881 स्टार्टअप और 1.03 लाख नौकरियां क्रिएट कीं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 8,636 स्टार्टअप और 87,643 नौकरियां पैदा हुईं.मंत्री ने कहा कि सरकार के पास स्टार्टअप्स द्वारा किए गए निवेश पर कोई केंद्रीकृत डाटाबेस नहीं है. हालांकि इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन और प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस के डाटा के मुताबिक साल 2016 और 2020 के स्टार्टअप ने कुल 63 अरब डॉलर की राशि जुटाई है एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने 2021 में रिकॉर्ड 36 अरब डॉलर का निवेश किया, क्योंकि महामारी के बीच डिजिटली करण की मांग कई गुना बढ़ गई थी. यूके स्थित इन्वेस्टमेंट डेटा प्लेटफॉर्म प्रीकिन ने अनुमान लगाया है कि 2021 में वेंचर और स्टार्टअप निवेश 2020 में 11 अरब डॉलर की तुलना में तीन गुना से अधिक बढ़ गया.वर्तमान में, भारत में 105 यूनिकॉर्न हैं, जिनकी मार्केट वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा है. हालांकि इन स्टार्टअप में सबसे ज्यादा संख्या टेक स्टार्टअप की है. फंड जुटाने के मामले में भी टेक स्टार्टअप सबसे आगे हैं.