शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन  शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति संग्रहालय प्रांगण में किया गया। वही इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।वही इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए भजन, देशभक्ति गीत एवं बिहार गीत का गायन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना की गई और शहीद सूरज नारायण सिंह को स्मरण करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूरे संग्रहालय परिसर को मेंटेन रखें। पूरे परिसर में पौधारोपण करवायें ।