इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर
इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर
दो साल से रिलीज की राह तक रही यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘शमशेरा’ का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। फिल्म की शूटिंग कोरोना संक्रमण काल में पहला लॉक डाउन खत्म होते ही पूरी कर ली गई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर उत्तर भारत के एक ऐसे बागी के किरदार में हैं जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है और अंग्रेजों की फौज का सामना करता है। आजादी से पहले की इस कहानी में अभिनेत्री वाणी कपूर भी एक खास किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का एक कथित पोस्टर भी शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।यशराज फिल्म्स के साथ साथ अभिनेता रणबीर कपूर के लिए भी फिल्म ‘शमशेरा’ खास मायने रखती है। फिल्म ‘संजू’ के चार साल बाद रणबीर कपूर की अगले महीने बड़े परदे पर वापसी होने जा रही है और उनके प्रशंसक इस फिल्म का इंतजार भी अरसे से करते रहे हैं। रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी सितंबर महीने में रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों का कनेक्शन ऐसा बन गया है कि पहली रिलीज के बॉक्स ऑफिस नतीजे दूसरी फिल्म की ओपनिंग पर सीधा असर डालेंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर करीब करीब फाइनल हो चुका है और इसे आने वाले शुक्रवार यानी 24 जून को रिलीज करने की तैयारियां यशराज फिल्म्स में जोरों पर चल रही है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होनी है और इसी बीच रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। आलिया भट्ट से शादी के बाद रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म होगी और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस नतीजों पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें लगी रहेंगी। रणबीर इन दिनों स्पेन में लव रंजन निर्देशित अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनीमल’ की शूटिंग पूरी करेंगे।