Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने उड़ाई फैजल शेख और अदनान की ध/ज्जियां, लोग बोले- 'जलवा है राव साहब का
Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने उड़ाई फैजल शेख और अदनान की ध/ज्जियां, लोग बोले- 'जलवा है राव साहब का
बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है। शो में अदनान के एंट्री लेते ही घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। अदनान शेख ने आते ही घर में क्लैश खड़ा कर दिया है। उन्हें पहले लवकेश कटारिया पर निशाना साधा और उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया था, साथ ही एल्विश यादव पर भी टिप्पणी की थी। वहीं अब इस हफ्ते वीकेंड का वार में लवकेश कटारिया के दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और साथ ही अदनान शेख के दोस्त फैजल शेख ने एंट्री ली, इस दौरान एल्विश और फैसल के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई,
बिग बॉस ओटीटी 3 के इस प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एल्विश यादव और फैजल शेख स्टेज पर एंट्री लेते हैं। एल्विश और फैजल की एंट्री वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर फैजल शेख से पूछते हैं, 'आपको क्या लगता है कि अदनान गेम सही खेल रहे हैं?' इसके जवाब में मिस्टर फैजू कहते हैं, 'वो मेरा दोस्त है, वो 100 प्रतिशत अच्छा खेल रहा है।' फैजल शेख की बात सुनकर एल्विश यादव कहते हैं, 'ये झूठ बोल रहा है, सब बेकार की बातें हैं।' इसके बाद अदनान कहते हैं, 'सर इन्हें खुद को 4-5 दिन लग गए थे, अपनी पर्सनैलिटी को दिखाने में।' जिस पर एल्विश यादव कहते हैं, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये 4-5 दिन कौन-से हैं। मुझे तो एक-दो घंटे लगे थे सर, असल में घंटा भी नहीं लगा।
सीजन कोई सा भी हो, किस्से केवल राव साहब के होते हैं।'बिग बॉस ओटीटी 3 के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हम केवल एल्विश यादव का इंतजार कर रहे थे।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जलवा है राव साहब का।' एक दूसरे यूजर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लड़के का सिस्टम कुछ अलग है, आते ही शुरू हो गया।'