क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जीइएल चर्च में हुई विशेष प्रार्थना
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कदमा स्थित जीइएल चर्च में शुक्रवार की शाम बिशप जोसेफ संगा के नेतृत्व में प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने यीशु मसीह के आगमन का सुसमाचार सुनाया. उन्होंने कहा कि ईश्वर के इकलौते पुत्र ने धरती पर मनुष्य का उद्धार करने के लिए जन्म लिया. बिशप जोसेफ संगा ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता और दीन दुखियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया. प्रभु यीशु ने मनुष्य के पाप को मिटाने के लिए जन्म लिया था, यीशु सभी से प्रेम करते हैं. बिशप जोसेफ संगा ने सभी विश्वासियों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्रिसमस का त्योहार मनाएं.