पीएम मोदी संग दिखे हरिवंश तो जेडीयू हो गई आगबबूला, नीरज कुमार बोले- लेखनी और जमीर बेच दी
पीएम मोदी संग दिखे हरिवंश तो जेडीयू हो गई आगबबूला,
नीरज कुमार बोले- लेखनी और जमीर बेच दी
नए संसद भवन के उद्घाटन में जदयू से राज्यसभा सांसद और उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह उद्घाटन में भाग लेने पर जदयू के तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है इसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पत्रकारिता जगत से शुरुआत करने वाले हरिवंश जी जदयू ने उच्च सदन में आपको भेजा और जब संसद कलंकित हो रहा था तब आप वहां मौजूद थे, लेकिन आप तस्वीर में भी नजर नहीं आते हैं देश के उपराष्ट्रपति को भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है, आपने अपने पद के लिए बौद्धिकता की जमीर बेच दी, आने वाले नवयुवक इस बौद्धिकता से कैसे सीखेंगे कि जब पार्टी ने तय कर दिया कि किसी को भी उस कार्यक्रम में नहीं उपस्थित होना है,
वही आपके सभापति उप राष्ट्रपति को भी नहीं बुलाया गया जब काला दिन लिखा जा रहा था, तब आपने हस्ताक्षर करके उसको कलंकित करने का काम किया, जो आपने गुनाह किया है, आने वाली पीढ़ी गुनाह को कभी माफ नहीं करेगी, पार्टी के मुखिया क्या कार्रवाई करते हैं वह तो बाद की बातें हैं.