पटना समेत कई जिलों में मौसम रहेगा सुहाना, गरज के साथ बरसेंगे बादल

पटना समेत कई जिलों में मौसम रहेगा सुहाना, गरज के साथ बरसेंगे बादल

पटना समेत कई जिलों में मौसम रहेगा सुहाना, गरज के साथ बरसेंगे बादल

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में मंगलवार की तरह बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे। लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है।वहीं पटना सहित अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। 

पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज रहा। पटना में कई स्थानों पर सुबह के आसपास बूंदाबांदी हुई। वहीं, 1 बजे दिन में मौसम साफ हुआ और धूप निकली। लेकिन धूप में तल्खी नहीं थी। वही मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बिहार से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भागों, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है।वहीं राज्य के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। पटना के मोकामा स्थित मोर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दरंभगा में तीन, बेगूसराय व पूर्णिया दो तथा वैशाली, नालंदा, अररिया, सहरसा मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।