डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा 15 मई तक जातीय गणना का कार्य पूरा करने का है लक्ष्य
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा 15 मई तक जातीय गणना का कार्य पूरा करने का है लक्ष्य
बिहार जाति आधारित गणना 2023 के द्वितीय चरण को लेकर पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बैंक रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का निरीक्षण किया, वही निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण के फार्म में 17 कॉलम जानकारिया भरे जाएंगे, पटना जिले में 13,69000 परिवारों का जाति आधारित जनगणना किया गया है वही फेज टू में अबतक कुल 65,000 परिवार की गणना पूर्ण की गई है जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पंद्रह से अधिक सदस्यों वाले परिवार के लोगों लिए दो प्रपत्र उपलब्ध कराये जा रहे है, जसमे परिवार के पंद्रह सदस्यों की जानकारी देना अनिवार्य है, बिहार से बाहर और भारत से बाहर बिहार वासियों को जाति जनगणना से जोड़ने के लिए उनके परिवारों से जानकारी लेकर उनको वीडियो कॉल के जरिए संपर्क साध उनके डिटेल को जाति आधारित जनगणना किया जाएगा, ,पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की माने तो,15 मई तक जातीय गणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा।