बिहार की सीनियर नेशनल सॉफ़्टबॉल टीम घोषित, पुरुष में प्रमोद और महिला में शीयुली को सौंपी गई टीम की कमान

बिहार की सीनियर नेशनल सॉफ़्टबॉल टीम घोषित, पुरुष में प्रमोद और महिला में शीयुली को सौंपी गई टीम की कमान

उड़ीसा के पूरी में 5 से 09 फरवरी तक होने वाली 44वी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में बिहार सॉफ़्टबॉल की बालक-बालिका टीम प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दोनों टीमों की घोषणा प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर की गई। इसकी जानकारी बिहार सॉफ़्टबॉल संघ की अध्यक्ष गौतम कनोडीया  ने दी। उन्होंने बताया कि बालक टीम की कमान प्रमोद कुमार को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान दीपक कुमार होंगे। वहीं बालिका वर्ग की कप्तान शीयूली और  उपकप्तान आरोही राज को बनाया गया है। बिहार टीम आज शुक्रवार  की दोपहर रवाना हुई। इससे पूर्व शुक्रवार को बिहार सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार, राज शेखर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, तथा सॉफ्टबॉल संघ, बिहार के पूर्व सचिव मधु शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार,मोहित कुमार ने जीत की शुभकामनाए दी| 


टीम इंस प्रकार है
बालक- प्रमोद कुमार (कप्तान), दीपक कुमार (उपकप्तान), सुशांत शेखर, मनीष कुमार,  सौरभ कुमार, अंकित कुमार, विष्णु कुमार, मोनू कुमार, अमित कुमार, हर्ष वर्धन, शशी कुमार, हर्ष रंजन, राजीव रंजन, लव कुश, सनी कुमार, विशाल कुमार, संजीत कुमार, सेतु राज शारदा, कोच राजेश कुमार सिंटू,  मैनेजर मनोज कुमार
बालिका टीम - शिवली कुमारी रंजन (कप्तान), आरोही राज (उपकप्तान) स्मिता कुमारी, पूजा कुमारी , कंगन कुमारी, गुडिया कुमारी, श्यामली कुमारी, अलीशा भारती, मुस्कान सिंह, स्वीटी सिंह, रिशा कुमारी, वर्षा सागर, लक्ष्मी कुमारी, रवीना कुमारी, टिया शर्मा, संध्या,  जागृति श्रीवास्तव,  अंजलि कुमारी,