बिहार में भूमिहीनों को मिलेगा बना हुआ घर
बिहारवासियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। बेघर और भूमिहीन गरीबों को बना-बनाया घर मिलेगा। बता दें उन्हें न तो अब जमीन की चिंता करनी होगी और न ही घर बनाने की। उनके लिए सरकार खुद घर बनवाएगी और तैयार होने के बाद उन्हें सौंप देगी। हालांकि यह योजना पहले से चल रही है, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसका लाभ खासकर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को मिलेगा। शहरों में हर भूमिहीन को जमीन देना संभव नहीं है, इसलिए सरकार स्थल चिह्नित कर अपार्टमेंट की तर्ज पर बहुमंजिला घर बनाएगी, जिसमें एक साथ अलग-अलग कई परिवारों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी।
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास योजना की समीक्षा की। सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत यह योजना बनी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगर विकास एवं आवास विभाग बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर कार्ययोजना पर तेजी से काम करे। स्थलों का चयन कर निर्माण कार्य योजनाबद्ध तरीके से जल्द शुरू करे। योग्य लाभुकों का ठीक से सर्वे कराएं, ताकि कोई भी वंचित नहीं रहे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य है कि शहरों में रह रहे सभी बेघर गरीब भूमिहीनों को अपना घर मिल सके। अपना घर होने से उन्हें काफी खुशी होगी। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बनी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।