बारबाडोस से फैंस के लिए आई अच्छी खबर, टीम इंडिया को भारत लाने के लिए BCCI ने किया खास इंतजाम
बारबाडोस से फैंस के लिए आई अच्छी खबर, टीम इंडिया को भारत लाने के लिए BCCI ने किया खास इंतजाम
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस के खराब मौसम के चलते वहीं फंस कर रह गई. लेकिन अब बारबाडोस से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. बारबाडोस के एयरपोर्ट्स बंद होने और फ्लाइट्स के कैंसिल होने के बाद बीसीसीआई ने प्लान बी बनाया. इसके मुताबिक अब टीम इंडिया एक स्पेशल फ्लाइट में बैठकर भारत लौटेगी. भारतीय खिलाड़ी अब सीधे दिल्ली लैंड होंगे. आइए आपको बताते हैं हमारी चैंपियन टीम कितने बजे दिल्ली पहुंचने वाले हैं..
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद वापस घर नहीं लौटी है. बारबाडोस में तूफान का अलर्ट मौसम के कारण वह वहीं फंसी हुई है. लेकिन, अच्छी खबर ये है कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया बुधवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो, स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6 बजे BCCI द्वारा आयोजित एक स्पेशल फ्लाइट से टीम इंडिया बारबाडोस से बाहर निकलेगी. वहीं, बुधवार शाम करीब 7:45 बजे दिल्ली उतरेंगे. हालांकि, फिलहाल ये खबरें रिपोर्ट्स के माध्यम से ही सामने आई हैं. खुद बीसीसीआई या किसी खिलाड़ी ने कोई जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें, टी-20 विश्व कप जीतने के बाद सोमवार को भारतीय टीम और अन्य सदस्यों को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बारबाडोस से न्यूयॉर्क रवाना होना था.
इसके बाद टीम दुबई जाती, वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत लौटने वाली थी.आपको बता दें, टी-20 विश्व कप जीतने के बाद सोमवार को भारतीय टीम और अन्य सदस्यों को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बारबाडोस से न्यूयॉर्क रवाना होना था. इसके बाद टीम दुबई जाती, वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत लौटने वाली थी.लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, तूफान बेरिल बारबाडोस से गुजर चुका है, यह उतना विनाशकारी नहीं था, जितनी आशंका जताई जा रही थी. ऐसे में अब बारबाडोस में सभी आवश्यक सेवाएं खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. बारबाडोस की पीएम का कहना है कि अगले 6 से 12 घंटों में एयरपोर्ट खुल सकते हैं. हालांकि, अब बीसीसीआई अपने प्लान बी के साथ ही भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कुल 70 सदस्यों को वापस अपने देश लाने वाली है.