भारत बंद को लेकर पटना में बस व ऑटो परिचालन प्रभावित होने से आम यात्रियों की बढ़ी समस्या
भारत बंद को लेकर पटना में बस व ऑटो परिचालन प्रभावित होने से आम यात्रियों की बढ़ी समस्या
आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद को लेकर पटना में ऑटो परिचालन पर भी असर पड़ा है। सुबह से पटना के सड़कों पर ऑटो परिचालन कम हो चुके हैं।
कुछ ऑटो चालक ही सड़कों पर ऑटो चला रहे हैं। ऑटो चालकों का कहना है यात्री सड़कों पर नहीं है। बंद समर्थकों के उपद्रव के डर से ऑटो परिचालन पटना शहर में बाधित है,
वही भारत बंद को लेकर पटना में बस स्टैंड से भी बस का परिचालन आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।वही यात्री दूसरे जिलों में जाने के लिए परेशान हो रहे हैं, बस न मिलने से यात्री पूरी तरह से परेशान दिखे,वही बंद के कारण गाड़ियों को छती पहुंचने के डर से बसों का परिचालन बंद किया गया है।वही यात्रियों ने अपनी आपबीती और परेशानियों बताई।