भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है. भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे महामारी की तीसरी लहर की आशंका के रूप में देखा जा रहा है. बीते 24 घंटों में भारत में 22 हजार 775 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से हुए मृतक की संख्या 406 हो गई हैं और सिर्फ 8 हजार 949 लोग ठीक हो पाए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले भी भारत में एक लाख के ऊपर पहुंच गए हैं. इधर, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है. ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.