लंबे समय के इंतजार बाद दृश्यम 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज...
लंबे समय के इंतजार बाद दृश्यम 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज...
अजय देवगन का नाम सुनते ही फैंस को 'दृश्यम' मूवी की याद आती है। फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से था, आज उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जी हां, ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है, बता दें कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही अक्षय खन्ना का किरदार भी साफ समझ आ गया है।
ये फिल्म 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इस थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर में सात साल बाद सालगांवकर फिर से अपने अतीत से रूबरू होते दिख रहा है।फैंस लंबे समय से इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दृश्यम 2 फिल्म के ट्रेलर का फैंस बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब पहले ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। 2.5 मिनट के इस ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी अजय देवगन धमाल मचाने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा 'सच पेड़ के बीज की तरह होता है। जितना भी चाहे दफनाने, वो एक दिन बाहर आ ही जाती है।' उनके इस पोस्ट के बाद से पूरे सोशल मीडिया पर 'दृश्यम 2' की खूब चर्चाएं हो रही हैं।
दृश्यम 2 फिल्म 18 नवंबर के दिन रिलीज हो रही है। फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन समेत श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स देखने को मिले थे। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी आपको अजय देवगन के साथ-साथ कई पुराने चेहरे नजर आएंगे। वहीं कुछ नए सितारे भी एंट्री लेंगे।
इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि, क्या इस बार सलगांवकर परिवार पुलिस के चम्बल में फंस जाएगा? या पिछली बार की ही तरह विजय इस बार भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब होगा? आखिर क्या होगा यह तो नंवबर महीने में फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
उर्वशी गुप्ता