विजय चौधरी ने भाजपा पर कसा तंज कहा, भाजपा I.N.D.IA गठबंधन से घबरा गयी है
विजय चौधरी ने भाजपा पर कसा तंज कहा, भाजपा I.N.D.IA गठबंधन से घबरा गयी है
बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की विपक्षी एकता का स्वरूप पटना के आयोजित बैठक में ही हो गया था। गठबंधन का नाम बेंगलुरु में इंडिया रखा गया। जिसके बाद से ही केंद्र कि मोदी सरकार घबराहट और बौखलाहट में है। विजय चौधरी ने आगे कहा कि विदेश दौरा से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की एक सभा में बौखलाहट के कारण देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात तक कह डाली थी।
संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है, यह सब दिखाता है कि वे किस तरह इंडिया गठबंधन से घबराए हुए हैं। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा की उम्मीदवारी पर कहा कि इसमें अभी कोई सच्चाई नहीं है, इसका कोई फैसला मुझे मालूम नहीं है।