सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- अब राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी अटल जी की जयंती
सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- अब राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी अटल जी की जयंती
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज छठवीं पुण्यथिति है। पाटलिपुत्रा पार्क पटना में आज यानी 16 अगस्त को स्थापित प्रतिमा स्थल पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री अशोक चौधरी और सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है,
उन्होंने कहा कि अब अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को अब बिहार सरकार ने राजकीय घोषित किया।