सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर सम्राट चौधरी ने किया वार
सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर सम्राट चौधरी ने किया वार
सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले द्रमुक नेता उदय निधि स्टालिन के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू, राजद और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है. इस मामले में जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों नहीं बोलती है. सनातन धर्म को खत्म करने वाला उदयनिधि का बयान आया है
इस पर राहुल गांधी , लालू यादव और घमंडिया गठबंधन को बताना चाहिए कि उनसे सहमत हैं कि नहीं. वहीं जदयू पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के द्वारा प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा है. नीतीश कुमार बताएं कि कब जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होगी. सवर्ण आयोग , अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई. बिहार में इन लोगों की तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट नीतीश कुमार दबा कर बैठे हैं. उन्होंने मांग की कि वे इसे जल्द जारी करें.