सावन की शुरुआत होते ही सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम की धरती हुई भगवामय
सावन की शुरुआत होते ही सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम की धरती हुई भगवामय
सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम की धरती भगवामय हो चुकी है। देश के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं का जत्था सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंच रहे हैं, और यहाँ से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। श्रद्धालु 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए दो दिनों में देवघर पहुंचेंगे, और वहां बैधनाथ बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
सुलतानगंज नमामि गंगे घाट श्रद्धालुओं से खचाखच है, श्रद्धालु बोल बम का जयकारा लगाया रहे है। बता दें इस बार दो महीने का सावन है। मलमास के कारण सावन दो महीने का हुआ है। इस वर्ष दो महीने में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करेंगे। सुलतानगंज नमामि गंगे घाट, मेला क्षेत्र , कांवड़ियों पथ पर जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था से कांवड़िया श्रद्धालु काफी खुश हैं।