सीसीटीवी कैमरे से लैस हुआ वैशाली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे अब सीसीटीवी कैमरा लगाने पर ज़ोर दे रहा है। इसके लिए मुज़फ़्फ़रपुर के रास्ते सहरसा और दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस ट्रेन के सभी कोचों के चारों दरवाज़े के पास तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें दो कैमरे से ट्रेन में प्रवेश और निकास करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा एक कैमरे से कोच की बर्थ की ओर प्रवेश और निकास करने वालों पर नज़र रखी जा रही है। इस तरहा वैशाली एक्सप्रेस सीसीटीवी कैमरे से लैस पूर्व मध्य रेलवे की पहली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बन गई है। इसके बाद अब रेलवे दूसरी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की तैयारी कर रहा है। इससे अपराध के बाद अपराधियों की तलाश में रेल पुलिस को काफ़ी मदद मिल सकेगी।