बिहार में 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, ट्रेनों की थमी रफ्तार, जायजा लेगी केंद्रीय टीम
बिहार (Bihar) में कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 15 जिलों की करीब 20 लाख की आबादी अभी भी बाढ़ से प्रभावित है. इस बीच, अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शनिवार को भी ठप रहा. आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 15 जिलों के 83 प्रखंडों की कुल 394 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हैं. वहां की 19. 92 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है.विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पटना के अलावा वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, कटिहार, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमों को लगाया गया है.इधर, बाढ का ट्रेनों के परिचालन पर भी असर दिख रहा है. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के निकट बढ़ते जलस्तर के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हंै.