गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर 'प्रहार', कहा- दुर्गा बनने की कोशिश में मिट जाएंगी 'दीदी'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की शक्ल का आकार देने पर कड़ा एतराज जताया है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि मां दुर्गा का स्थान कोई दीदी या दादा नहीं ले सकता है. जो लोग अपने को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं वो सनातन धर्म को नहीं मिटा पाएंगे. लेकिन वो खुद मिट जाएंगे.दरअसल बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जा रही है. इस दौरान कई प्रतिमाओं की शक्ल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शक्ल का बनाया जा रहा है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद गिरिराज सिंह ने इस पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी के मिट जाने की बात कही है.बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय से ही गिरिराज सिंह ममता बनर्जी पर हमलावर रहे हैं. वो अलग-अलग मुद्दों को लेकर उन पर निशाना साधते रहते हैं.