पटना में फ्लिपकार्ट के नाम पर बड़ा फ्रॉड, युवक के Bank Account में सेंधमारी कर निकाला पैसा
दुनिया जिस रफ्तार से डिजिटल होती जा रही है, अपराधी भी उसी तेजी से अपने आप को अपडेट कर अब साइबर क्राइम करने लगे हैं. ये लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. पटना में एक युवक के साथ इस बार फ्लिपकार्ट के नाम पर बड़ा फ्रॉड हुआ है.पटना सिटी अनुमंडल खुशरुपुर थाना के खिरोधपुर नयाटोला में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगवाया, डिलीवरी ब्वॉय उसका सामान लेकर दिए गए पते पर पहुंचा. इसके बाद युवक ने वो सामान लिया, लेकिन जब उसे फ्लिपकार्ड का सामान पंसद नहीं आया तो उसने वो सामान वापस कर दिया, लेकिन जब रिफंड के लिए उसने कोशिश की तो वो ठगी का शिकार हो गया.