3 रुपये से 1300 के पार पहुंचा स्टॉक, निवेशक बने करोड़पति,नहीं देखी होगी इस शेयर जैसी तेजी...
3 रुपये से 1300 के पार पहुंचा स्टॉक, निवेशक बने करोड़पति,नहीं देखी होगी इस शेयर जैसी तेजी
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हजारों शेयर मौजूद है. इनमें से कई शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को लंबे समय में बंपर रिटर्न कमाकर दिया है तो वहीं कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को कम वक्त में ही अमीर बना दिया. बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक भी मौजूद हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति भी बना दिया है. मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जो लगातार तेजी के साथ ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं,
इन्हीं में से एक शेयर है. Kajaria Ceramics ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा कमाकर दिया है. एक वक्त था जब Kajaria Ceramics का शेयर 3 रुपये के दाम में मिल रहा था. 1 जनवरी 1999 को Kajaria Ceramics का शेयर प्राइज 3.40 रुपये था.
वहीं इस शेयर ने इस साल जनवरी के महीने में अपना ऑलटाइम हाई लगाया. शेयर का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 1374.90 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 885.30 रुपये है. फिलहाल शेयर 20 सितंबर 2022 को 1230 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. जिसने भी इस कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म के लिए रखे हैं ऐसे निवेशक लखपति और करोड़पति जरूर बन चुके होंगे.
उर्वशी गुप्ता