कटिहार में मेयर शिवराज पासवान को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
कटिहार के महापौर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के सन्दर्भ में बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के संतोषी मंदिर चौक के पास घटना को अंजाम दिया। मेयर शिवराज पासवान एक पंचायती कर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी उनके सीने में ताबड़तोड़ तीन गोली मारी।
कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, बताते चलें हाल के दिनों में युवा नेता के रूप में शिवराज पासवान का तेजी से राजनीति ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था। लगभग तीन महीने पहले वे मेयर बने थे, अब घटना के पीछे क्या वजह है इस पर पुलिस ने अब तक कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।