बिहार के अस्पतालों में वायरल बुखार से अब तक 574 बच्चे भर्ती, NMCH में बच्चे की मौत

बिहार के अस्पतालों में वायरल बुखार से अब तक 574 बच्चे भर्ती, NMCH में बच्चे की मौत

पटना में वायरल बुखार का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. इससे सबसे ज्यादा पीड़ित बच्चे हैं. वायरल फ्लू के शिकार बच्चे निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं.एनएमसीएच में सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में सोमवार को 34 बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या लेकर आये.पेडियाट्रिक्स ओपीडी में आने वाले ज्यादातर बच्चे इन दिनों मौसमी वायरल फ्लू के शिकार होकर आ रहे हैं. सोमवार को भी ओपीडी में आने वाले दो बच्चों को पेडियाट्रिक्स वार्ड में भर्ती किया गया. पीएमसीएच का नीकू वार्ड पहले से ही मरीजों से भरा हुआ है.आइजीआइएमएस की पेडियाट्रिक्स ओपीडी में कुल 66 बच्चे इलाज के लिए आये. इसमें से 22 में मौसमी वायरल फ्लू के लक्षण थे. इन बच्चों में चार को गंभीर पाया गया इन्हें इलाज के लिए पेडियाट्रिक्स वार्ड में भर्ती किया गया है. आइजीआइएमएस में भी रोजाना सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं को लेकर बच्चे आ रहे हैं.नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती एक और नवजात की मौत सोमवार को हो गयी है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि फतुहा निवासी तीन माह के बच्चे की मौत सोमवार को हुई है. परिजनों ने गंभीर स्थिति में उसे बीते छह सितंबर को अस्पताल में शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया था.वह निमोनिया व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 84 बेड वाले वार्ड में 88 बच्चे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. सोमवार को चार और बच्चे भर्ती हुए. ओपीडी में 95 बच्चे उपचार कराने पहुंचे थे.